Harsha Richhariya’ इन दिनों प्रयागराज में काफी चर्चे में है। हालाकि इनके अलावा बहुत से साधू और संतो को भी देखने को मिल रहा रहा है। इन सभी के अलावा ज्यादा तर हर्षा रिछारिया को ही टारगेट किया जा रहा है। आखिर ये है कौन। आइए विस्तार से जानते है।
श्री खेलशनंदगिरि जी की शिष्य बनी हर्षा
हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया और कई प्लेटफार्म पर भी पॉपुलर है। जो उन्होंने अपने बायो में डाल रखा है आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशनंदगिरी जी की शिष्य बता रही है। और उनको सोशल मीडिया पर लगभग एक मिलियन लोग फॉलो करते है। इन दिनों वह महाकुंभ के आयोजन में है और वह लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही है।
हर्षा रिछारिया का बयान
हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महाकुंभ में हो रहे धार्मिक आयोजन में साझा करती हुई अपनी खुशी जताई है। और हर्षा यह भी कहती है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि जो महादेव और अपने गुरु जी के आशीर्वाद से इस 144 वर्ष बाद लगने वाले महाकुंभ आयोजन का हिस्सा बनी। और पहली डुबकी लगा कर अपने आप को तृप्त कर चुकी हूँ।हर्षा की सफाई के बाद लोगों की कन्फ्यूजन दूर हो चली है,खास कर उनकी जो लोग उनको साध्वी मान बैठे थे। हर्षा का कहना है उन्होंने अपने जीवन के सुख शांति के लिए मैने इस अध्यात्म का रुख लिया है।
हर्षा रिछारिया को बबा ने रुलाया।
हर्षा रिछारिया पर स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने काफी आरोप लगाए है। महाराज जी कह रहे है कि हर्षा रिछारिया साध्वी रूप कभी धारण नहीं कर सकती क्योंकि इनकी मां ने बताया है कि इनकी एक महीने बाद शादी होने वाली है। आनंद स्वरूप जी आज तक न्यूज में बताया है कि ये सिर्फ अपना काम निकालने महाकुंभ मेले में आई है। और इनके पीछे कई सारे टीम मेंबर है जो इनको आगे करके अपने आप को बिगबॉस तक ले जाना चाहते है।
हर्षा रिछारिया क्यों रो पड़ी
हर्षा रिछारिया इसलिए रो रही है क्योंकि इन्हें आनंद स्वरूप नाम के एक बाबा ने इनके ऊपर काफी आरोप लगाए है आनंद स्वरूप बाबा ने हर्षा रिछारिया के पूरी जर्नी के बारे में बताते हुए कहा कि ये पहले मीडिया इन्फ्लूएंसर थी। और ये यहां महाकुंभ में अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए आई है। इन्होंने असल में बताया कि इन्हें साध्वी रूप से कोई मतलब नहीं है।
अचानक कहा गई हर्षा
बाबा के इन आरोपों के बाद हर्षा ने कुंभ से वापस जाने का ऐलान कर दिया है। हर्षा ने अपनी एक पोस्ट के माध्यम से रोते हुए बताया है कि आनंद स्वरूप बाबा जी ने मेरे साथ बहुत गलत व्यवहार किया है। इसलिए मैं ये कुंभ मेला छोड़ कर वापिस जा रही हूँ। हर्षा ने अपनी पोस्ट में खुद कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से बंद कमरे में रह रही हूँ।
बाबा जी का बयान
बाबा जी हर्षा रिछारिया पर काफी गंभीर आरोप लगाए है। आनंद स्वरूप जी महाराज ने आज तक न्यूज में अपना अपना पूरा बयान दिया है। कहा मैने हर्षा के ऊपर कोई गलत आरोप नहीं लगाए है। बल्कि हर्षा को सही राह दिखाने के लिए प्रेरित किया है।