Hisaab Barabar Muvie Riview हिसाब बराबर मूवी बैंकों के स्कैम को लेकर बनाई गई एक शानदार मूवी है।आमतौर पर यह मूवी है जो आम जिंदगी से जुड़ी हुई है। आइए देखते है फोटो, रिव्यू स्टोरी
Hisab Barabar Movie
Hisab barabar Movie की कहानी रेलवे टिकट चेकर राधे मोहन (आर माधवन) की है, जो हिसाब का बिल्कुल पक्का होता है। वह 1 रुपये से लेकर 50 पैसे के बीच के अंतर को बखूबी से समझता है। जवानी के दिनों में उसने एक लड़की को शादी से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह हिसाब-किताब सही से नहीं जानती थी। Hisab Barabar movie में उसकी नौकरी से लेकर जिंदगी की तमाम चुनौतियों को दिखाया गया है।
कहानी में ट्विस्ट आता है, जब राधे मोहन को बैंक के घोटाले के बारे में पता चलता है। खास बात है कि इस तरह की छोटी राशि के घोटाले पर कोई भी ध्यान नहीं देता है। एक दिन वह अपने बैंक खाते की पासबुक चेक करता है तो उसे पता चलता है कि खाते में से 27 रुपये 50 पैसे कट गए हैं। इसके तुरंत बाद वह बैंक जाकर शिकायत करता है। पहले तो बैंक वाले उसकी बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और टालने की कोशिश करते हैं, लेकिन बाद में जब ज्यादा हंगामा होता है तो वह उसे पैसे वापस करने के साथ ही, एक महंगा तोहफा भी देते हैं। इस मामले को गंभीरता से समझने के बाद उसे बैंक के घोटाले के बारे में पता चलता है, जो वह लाखों ग्राहकों के खाते से छोटी-छोटी रकम में वसूलते हैं। जब राधे ने इसे लेकर आवाज उठाने की कोशिश की, तो पूरा सिस्टम उसके खिलाफ हो जाता है और हर संभव तरीके से उसकी आवाज को दबाने के पीछे पड़ जाता है। इस कहानी का स्क्रीन पर चित्रण आपको आकर्षित कर सकता है।
आर माधवन का रोल
आर माधवन (R Madhavan) ने शानदार अभिनय से Hisab Barabar Movie को मजबूती देने का काम किया है। उन्होंने एक शरीफ इंसान के किरदार को बखूबी निभाया है, जो माचो हीरो नहीं है और गुंडों को पीटते भी नजर नहीं आते हैं। यह एक आम व्यक्ति का किरदार है और इस वजह से ही आपको यह पसंद आ सकता है। इसके अलावा, नील नितिन मुकेश को नेगेटिव रोल में देखा गया है और उनके टैलेंट की झलक देखने को मिली है। कीर्ति कुल्हारी का काम भी तारीफ के लायक है। उनका किरदार आपको हैरान भी कर सकता है। रश्मि देसाई का किरदार उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस को कैरेक्टर का चुनाव थोड़ा विचार करके करना चाहिए। फिल्म में उनके रोल को कॉमिक टच देने की कोशिश की गई है, लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाती हैं।
आज के समय में मेकर्स और सस्पेंस आधारित फिल्में बहुत कम देखने को मिलती है। ऐसे में जरूरी विषयों पर फिल्मों की संख्या काफी तेजी से घटती जा रही है।
बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी
Hisab Barabar Movie ओटीटी पर रिलीज हुई है। यह फिल्म आम आदमी से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करती है। हालांकि यह फिल्म बैंक अकाउंट से जुड़ी हर एक जानकारी को लेकर या बैंक स्कैम को लेकर बनाई गई एक फिल्म है। दैनिक जीवन में हम लोग किसी दुकानदार बाजार या किसी भी सामान बेचने वाले से पैसों की विषय में जरूरी बात करते होंगे। परंतु बैंकों में कोई भी किसी भी प्रकार से पैसा काटने पर कोई भी आवाज नहीं उठता है। इसी बात को लेकर यह मूवी बनाई गई है। पैसों के प्रति सचेत रहने के लिए भी यह मूवी लाभदायक हो सकती है।