2025 Honda Hornet 2.0 होंडा कंपनी का कमाल होंडा मोटर साइकिल ने इंडिया की कंपनी ने अपनी शानदार बाइक मॉडल के लाजवाब अपडेट वर्जन होर्नेट 2.0 मॉडल को कर दिया है। लॉन्च जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,56,953 रूपये है,
Honda Hornet 2.0
होंडा मोटर साइकिल और स्कूटर इंडिया ने अपनी जबरदस्त प्रीमियम स्ट्रीट धमाकेदार फाइटर मोटर साइकिल होर्नेट को शानदार अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च कर दिया है। होंडा कंपनी ने इस न्यू बाइक होर्नेट 2.0 में बहुत सारे नए बदलाव के साथ मार्केट में पेश किया है। होर्नेट 2.0 मॉडल को कंपनी ने काफी और लाज़वाब नए रंगों के साथ भी पेश किया है, यह बाइक मॉडल आपको पूरे भारत में सभी hmsi रेड विंग और बिग विंग डीलरशिप पर मिल जाएगी।
Hornet 2.0 Model Colour Options
Hornet 2.0 मॉडल को चार अलग अलग आकर्षक रंगों में इसे पेस किया गया है, जैसे पर्ल इंग्रियस ब्लैक रेडिएंट रेड मैटेलिक एथलेटिक ब्लू मैटेलिक और और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक है। इन रंगों के साथ कंपनी ने शानदार और नए बेहतर ग्राफिक्स के साथ साथ गोल्ड फिनिश का भी तड़का लगाया है, जो कि बहुत ही लाज़वाब है।
Hornet 2.0 Model Engine Power
इस धमाकेदार होर्नेट 2.0 के इंजन को स्टार्ट करने पर आपको 16.76 bhp की पीक पावर और 15.7 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो कि इस होर्नेट 2.0 को और भी बेहतरीन कर देता है। इस इंजन को एक स्लिप और अशिष्ट क्लच के साथ इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए है।
Hornet 2.0 Model ब्रेकिंग सिस्टम
Hornet 2.0 में ब्रेकिंग सिस्टम पर अगर ध्यान से गौर करे तो होंडा कंपनी ने होर्नेट 2.0 मॉडल में ड्यूल चैनल ABS, HSTC ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है, जो कि इसे चलाने वालों के लिए बहुत खुशी की बात है।
Hornet 2.0 Model के अन्य फीचर्स
होर्नेट 2.0 के इस अपडेट वर्जन के खास दूसरे बदलाव की बात करे तो कंपनी के द्वारा इस बार इसमें सभी लाइट को LED लाइटिंग में बदल दिया गया है,और इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4.2 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे नए फीचर्स को भी इसमें अपडेट कर दिया है।
नए होर्नेट 2.0 के डिस्प्ले होंडा रोडशिंक स्मार्ट फोन ऐप को ब्लूटूथ से भी कनेक्ट कर सकते है, और इसमें कई सारे स्मार्ट फीचर्स जैसे नेविगेशन, कॉल अलर्ट SMS अलर्ट और नोटिफिकेशन अलर्ट का जबरदस्त लाभ उठा सकते है। इसके अलावा इस बाइक मॉडल में एक सी टाइप USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया हुआ है।
Hornet 2.0 Model Price
इस प्रीमियम स्ट्रीट फाइटर की मोटर साइकिल होर्नेट 2.0 मॉडल के कीमत की अगर बात करे तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1,5 6,953रुपए है।
होर्नेट का इंजन और प्रदाशन
184.4cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन
17.03 bhp 8,500 rpm ki अधिकतम पावर और 15.9 Nm 6,000 rpm का टॉर्क
5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 42.3 kmpl
आराम और हैंडलिंग
790 mm की शीट और इसकी ऊंचाई जो कि अधिकांश राइडर्स के लिए उपयुक्त है।
142 किलोग्राम का कम कर्ब वेट जिसमें हैंडलिंग ज्यादा आसान होती है।
और इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक की सुविधा है जो कि लंबी यात्राओं के लिए पर्याप्त है।