प्रयागराज में चल रहे इस पावन पर्व महाकुंभ मेले में देश विदेश से आस्था के अलग अलग रूप नजर आ रहे है। इन दिनों कांटे वाले बाबा लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। बताया जा रहा है कि ये बाबा 50 साल से कांटो की सेज पर तपस्या करते चले आ रहे है….
महाकुंभ में वायरल होने वाले बाबा
संगम नगरी प्रयागराज में इस समय सनातन धर्म का पावन पर्व महाकुंभ का आयोजन काफी जोरो शोरो से चल रहा। कहा जाता है इस पावन पर्व में शामिल होने के लिए देश विदेश से भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे है। यहां आस्था के कई अलग अलग और अनोखे रूप दिखाई पड़ रहे है। स्प्लेंडर बाबा से लेकर IITian बाबा भी सुर्खियों लेबर रहे है। इसी बीच कांटे वाले बाबा भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है। हालांकि इनका पूरा नाम रमेश कुमार मांझी है। ये अपने अनोखे अंदाज और साधना से पूरे महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बन गए है।
वायरल कांटे वाले बाबा
यह बाबा कांटो के सेज पर ही साधना और तपस्या करते है। इसीलिए इन्हें कांटे वाले बाबा के नाम से जाना जाता है। ये बाबा 50 सालों से लगातार कांटे की सेज पर तपस्या करते चले आ रहे है निश्चित तौर पर बाबा का कहना है। कि यह कांटे पर साधना करने से इनको कोई नुकसान नहीं होता है। पूछने पर बताते है कि मैने अपने गुरु से ज्ञान लिया है। और मैं अपने गुरु की सेवा करता हूँ। यह सब हमारे गुरु और भगवान की कृपा है। जो मुझे यह सब करने में मदद करती है मै पिछले कई सालों से कांटो के सेज पर तपस्या करता चला आ रहा हु।
कांटे वाले बाबा को फटकारती लड़की
एक वीडियो सामने आया जिसमें कांटे वाले बाबा को एक लड़की काफी शर्मिंदा कर रही है। और ये लड़की कांटे वाले बाबा से बहस करती दिखाई पड़ रही है। यह लड़की कांटे वाले बाबा को काफी हद तक गलत व्यवहार करने की वजह से अब सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो रही है…
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी कई अनोखी वीडियो वायरल हो रही है। जिनमें एक वीडियो अभी निकल कर आई है कटे वाले बाबा की जिसमें एक लड़की कांटे वाले बाबा से बहस करती और पैसे मांगते दिखाई पड़ रही है। इस विडियो को देखकर आपको गुस्सा भी आ सकता है क्योंकि यह लड़की सीधा सनातन धर्म को ट्रॉल करने का काम कर रही है। कांटे वाले बाबा से इस तरह के बुरे बर्ताव की वीडियो वायरल होने के बाद यह लड़की काफी हद तक चर्चे में है।
अपने आप को समेटते कांटे वाले बाबा जी
कांटे वाले बाबा से इस लड़की की बहस देख वहां पर भीड़ इकठ्ठा हुई और उस भीड़ में लोग बाबा से अपने अपने पैसे मांगते नजर आते है। जिससे कांटे वाले बाबा काफी मायूस और चेहरा उतरा हुआ दिखाई पड़ता है। परंतु यह लड़की लगातार बाबा पर अपनी बातों से अटैक करती रहती है। और बाबा अपने मायूस चारा लेकर अपना पैसा बटोरते हुए दिखाई पड़ते है।
सोशल मीडिया सपोर्ट
सोशल मीडिया पर कांटे वाले बाबा को लेकर लेखक अपनी अपनी ब्लॉग पोस्ट पर काफी तेजी से पोस्ट करते दिखाई पड़ रहे है। कुछ लेखक ऐसे है जो कांटे वाले बाबा को सपोर्ट करते है और कुछ लेखक ऐसे भी है जो इस लड़की की बातों से आकर्षित होकर बाबा को अपमानित भी कर रहे है। हालांकि मेरा मानना यह है कि ये लड़की सनातन धर्म को सीधा टारगेट करने का काम कर रही है। ये बाबा सिर्फ अपनी रोजी रोटी के लिए महाकुंभ आए हुए थे। ये बाबा इस लड़की के अपमान करने के बाद काफी मायूस दिखाई पड़े।