Honest Suchna

New tax regime 2025 अगर आप सालाना 1 CR कमाता हैं कोई तो उसमें से उसके सरकार को कितना टैक्स देना होगा जानिए पूरी जानकारी

New Tax Regime, बजट 2025 में 12 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके बाद अब टैक्सपेयर्स को लगभग 12 लाख रुपए तक की इनकम करने वाले पर सरकार कोई भी टैक्स का प्रस्ताव नहीं रखे गी और न ही टैक्स देना होगा। और वही टैक्स स्लैब में काफी बड़ा बदलाव हुआ है, जिसके चलते बेसिक टैक्स छूट 3 लाख से बढ़कर 4 लाख रुपए की दर कर दी गई है।

New tax regime 2025

न्यू टैक्स रिज़ीम में काफी बड़े बदलाव के बाद सरकार को कितना टैक्स देना होगा? आईए जानते है इसकी जानकारी क्यूं की इस सवाल का जवाब हर टैक्स पेयर्स जानना चाहते है। बजट 2025 में 12 रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री करने करने का बड़ा प्रस्ताव रखा गया है, जिसके बाद अब जो टैक्स पेयर्स को 12 लाख तक की इनकम करने पर सरकार को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वहीं टैक्स स्लैब में भी बहुत बड़ा बदलाव हुआ है, जिसके तहत बेसिक टैक्स छूट 3 लाख से बढ़कर 4 लाख रुपए कर दी गई है।

New tax regime 2025

और हुए इस बड़े बदलाव के बाद हम ने 13 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक का टैक्स का बड़ा कैलकुलेशन प्राप्त किया । लेकिन सोचिए अगर कोई भी बिना स्पेशल रेट के इनकम पर एक करोड़ रुपए सालाना कमा लेता है तो या तो फिर उसकी सैलरी 1 करोड़ रुपए है, साल में तो उसे भारत सरकार को कितना टैक्स पे कारण पड़ेगा तो चलिए जानते है, पूरा हिसाब क्या है।

2025 में न्यू टैक्स स्लैब
0-4 0%
4-8 5%
8-12 10%
12-16 15%
16-20 20%
20-24 25%
इसमें आप को 24 लाख रुपए के ऊपर 30 परसेंट

New tax regime 2025

अगर किसी की सैलरी 1 करोड़ है तो कितना टैक्स पड़ेगा

न्यू टैक्स स्लैब के मुताबिक आप को बता दे कि अगर आप की सैलरी 1 करोड़ रुपए सालाना कमाते है, तो आप को सबसे पहले आपको 75,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडकसन मिलेगा जिसके बाद आपकी टैक्स बेल इनकम 99 लाख 25 हजार रुपए हो जाएगी और अब तो 0 से 4 रख पर 0 टैक्स लगेगा और 4 से 8 लाख रुपए पर 20 हजार रुपए और 8 से 12 लाख रुपए पे आप को 40 हजार 12 से 16 लाख रुपए पर ऐप को 60 हजार रुपए 16 से 20 में आप को 80 हजार रुपए 20 से 24 लाख रुपए पर ऐप को 1 लाख रुपए और 24 लाख के ऊपर इनकम यानी 75.25 लाख रुपए पर आप को 30% के हिसाब से 22 .57 लाख 500 रुपए का आप को भरी टैक्स देना पड़ेगा।

और अब इन को आपस हम जोड़ने के बाद पता करते है कि कुल टैक्स 25 लाख 57 हजार 500 रुपए होगा, जो कि अब आप को इसके ऊपर 4 फीसदी शेष भी देना होगा यानी नेट टैक्स 26 लाख 59 हजार 800 रुपए होगा।

New tax regime 2025

स्टैंडर्ड डिडकसन घटने के बाद हम हम अब इसको पता करते है

1 करोड़ से लेकर 75,000 हजार जो बराबर हुआ 99.25 लाख रुपए

0-4 0% =0 हजार रुपए
4-8 5% =20,000 हजार रुपए
8-12 10% =40,000 हजार₹
12-16 15%=60,000 हजार₹
16-20 20%=80,000 हजार₹
20-24 25%=1 लाख रुपए
यानी कि 24 लाख से ऊपर 30% बराबर 22.57 लाख 500 रुपए हुए।
कुल टैक्स=25 लाख 57 हजार 500 रुपए
इस पर 4 फीसदी को शेष= 102,300 रुपए
अगर आप का पूरा और नेट टैक्स स्लैब इनकम देखा जाए तो ये होगा 26 लाख 59 हजार 800 रुपए

Exit mobile version