Honest Suchna

Nitanshi goel ने लापता मूवी में किया शानदार रुल लोग देख हो रहे है दीवाने।

nitanshi goel ने Aliya Bhatt और Katrina Kaif जैसी शानदार अभिनेत्रियों को पछाड़ कर 17 साल की अभिनेत्री निकली आगे, और IIFA 2025 में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

nitanshi goel

राजस्थानके जयपुर में सितारों से सजा हुआ IIFA 2025 आयोजन था नितांशी गोयल ने कैटरीना कैफ और आलिया भट जैसी बेस्ट एक्ट्रेस को पछाड़ कर अपने नाम कर लिया। नितांशी की उम्र अभी मात्र 17 वर्ष ही है।

Nitanshi goel के नाम रहा ये IIFA award

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज जब रिलीज हुई थी तो लोगों ने काफी शानदार और काफी प्यार दिया और तो और लोगों ने जमकर पसंद भी किया। फिल्म की कहानी इतनी शानदार और किफायती थी कि इसे आस्कर तक में भेजना का निर्णय लिया गया था। फिल्म लापता लेडीज में नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा मुख्य किरदार निभाए।

यह फिल्म लापता लेडीज किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सबसे पहले बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया। और इस फिल्म की वजह से किरण राव बेस्ट डायरेक्शन अवार्ड से भी नवाजा गया। इस फिल्म की खास बात यह है कि अपने म्यूजिक से लेकर एडिटिंग तक कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए है।

Nitanshi goel का करियर।

फिल्म की दुनिया में कदम रखने से पहले नितांशी गोयल कई टीवी शोज और सीरीज में भी काम कर चुकी है। इस तरह काम करके नितांशी गोयल लोगो के बीच अलग ही पहचान बना ली है लेकिन जबसे नितांशी गोयल ने लापता लेडीज में फूल कुमारी का किरदार निभाया है तब लोगों का दिल जीत लिया। नितांशी गोयल एक्ट्रेस के पॉपुलर प्रोजेक्ट में थपकी प्यार की, पेशवा बाजीराव और इनसाइड एज 2 का नाम सामिल है।

1 मार्च से सिनेमाघरों में लोना हुई फिल्म लापता लेडीज ने घरेलू box ऑफिस पर टोटल 20.25 करोड़ की कमाई की थी। जबकि इस मूवी की ओपनिंग मात्र 75 लाख से शुरू हुई थी लेकिन धीरे धीरे फिल में बढ़ोतरी हुई । दुनियाभर के लोगों को खूब जमकर मूवी पसंद आई और इस मूवी की कमाई बढ़कर 25.26 करोड़ तक हो गई।

नितांशी गोयल का जन्म

नितांशी गोयल का जन्म 12 जून 2007 नोएडा उत्तर प्रदेश में हुआ था। नितांशी 17 साल की बाल कलाकार है जो की हाल जी में आई मूवी “लापता लेडीज” में फूल कुमारी की लीड किरदार अदा कार के सुर्खियों में आई है और आपको बता दे की “लापता लेडीज” 26 अप्रैल 2024 को OTT Platform Netflix पे रिलीज़ हई थी।नितांशी ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुवात महज 5 वर्ष की छोटी उम्र में की थी। नितांशी गोयल अभी 11 कक्षा की छात्र है जो की अपनी पढाई Commerce Stream से कर रही है।

नाम नितांशी गोयल
जन्मतिथि 12 जून 2007
आयु 16-17 वर्ष
जन्म स्थान नोएडा
होमटाउन नोएडा
पेशा अभिनेत्री
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
अफेयर्स / बॉयफ्रेंड ज्ञात नहीं
राशि मिथुन
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
पिता नितिन गोयल (एक्सिस बैंक में कार्यरत)
माता राशि गोयल
भाई-बहन नहीं

 

नितांशी गोयल की फिल्म हिस्ट्री।

स. नंबर वर्ष शो/फ़िल्म भूमिका
1 2012 विक्की डोनर ज्ञात नहीं
2 2016-2017 नागार्जुन – एक योद्धा चुटकी
3 2016 एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ज्ञात नहीं
4 2016-2021 कर्मफल दाता शनि भद्र
5 2016 इश्कबाज़ अनिका
6 2017 इंदू सरकार इंदु
7 2016-2017 थपकी प्यार की बानी
8 2017 पेशवा बाजीराव काशिबाई
9 2019 दायन रिंपी
10 2019 पोशाम पा रेखा साठे की बच्ची
11 2019 लव स्लीप रिपीट शैलजा
12 2019 इनसाइड एज रोहिनी
13 2023 लापता लेडीज़ कुमारी
14 2024 मैदान सीरत

 

Exit mobile version