Ultraviolette Shockwave: अल्ट्रावायलेट ने लॉन्च कर दी है अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक जो कि सिंगल चार्ज में 165KM का सफर,

Ultraviolette Shockwave की कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक है. यह एक लाइटवेट एंडयूरो मोटरसाइकल है जिसका वजन भी महज 120 किलोग्राम है, और कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में बहुत ही अच्छा माइलेज देगी यानी कि ये सिंगल चार्ज में 165 की रेंज देगी,

Ultraviolette

Ultraviolette Shockwave:

शानदार अल्ट्रावायलेट ने आज घरेलू बाजार में अपने पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract के साथ ही साथ ये मजेदार नई इलेक्ट्रिक बाइक शॉकवेव Ultraviolette Shockwave को भी पेश किया है। डर्ट बाइक और इसका बेहद सुंदर लुक और बहुत ही आकर्षक डिजाइन वाली इस नई मोटर साइकिल की जो शुरुआती कीमत है वो लगभग 1.49 लाख रुपए है। हालाकि इसकी ये कीमत केवल और केवल शुरुआती 1,000 बाइक्स बिक्री पर हो लागू होगा और इसके बाद इस लाज़वाब मोटर साइकिल की कीमत जो कि 1.75 लाख रुपए हो जाएगी जो कि एक्स शोरूम कीमत होगी।

और शानदार परफॉर्मेंस वाली अल्ट्रावायलेट ने इस इलेक्ट्रिक बाइक ऑफिशियल बुकिंग भी चलो कर दी है, और इस बाइक को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार से इसको महज 999 रुपए में ही बुक किया जा सकता है। और ये लाइटवेट एंडयूरो मोटरसाइकल है जिसके वजन की अगर बात करे तो इसका वजन महज 120 किलोग्राम ही है। और इस बाइक को खास तौर पर आॅफ्रोडिंग किड़ीसन के लिहाज से बहुत ही सुंदर डिजाइन में इसे तैयार किया गया है। जो कैसी भी खराब रस्ते या सड़के हो उन पर ये बहुत ही आसानी से दौड़ने में बहुत मदद करता है।

और बता दे, की ये अल्ट्रावायलेट के पोर्टफोलियो की सबसे कम कीमत वाली मोटर साइकिल है,जो कि इसके पहले कंपनी ने F77 सीरीज पेस की थी, और जो उसकी कीमत 2.99 लाख रुपए से शुरू होती है।

इसके परफॉर्मेंस, कैसी है ultraviolette Shockwave

अगर हम इसके वजन की बात करे जो कि आप लोग जानते ही ही की इसका वजन महज 120 किलोग्राम का है, और इस वजनी बाइक का इलेक्ट्रिक मोटर 14.7hp की पावर प्रदान करता है,और 505Nm का टार्क जनरेट करता है. और अल्ट्रावायलेट शास्कवेव कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 2.9 सेकेंड में ही 0 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार बहुत ही तेज पकड़ लेती है। और अगर हम इसके टॉप स्पीड की बात करे तो ये 120 किलोमीटर प्रति घंटा है, इसके फ्रंट में 19 इंच और इसके पिछले हिस्से में 17 इंच का व्हील दिया गया है, और इसके फ्रंट में 270 mm का डिस्क और इसके पिछले हिस्से में 220 mm ka डिस्क ब्रेक भी मिलता है।

Ultraviolette Shockwave ड्राइविंग रेंज

अल्ट्रावायलेट का दवा है कि ये सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल 165 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है,हालाकि ये ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडीशन पर भी निर्भर करता है. और इसके फ्रंट में 37 mm का अप साइड डाउन USD फार्क सस्पेंशन भी दिया गया है। और वहीं इसके पिछले हिस्से में भी मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।

Ultraviolette Shockwave मे मिलने वाले फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स तो इसमें शॉकवेव में 4 लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ही साथ इसमें स्विचबेल ABS भी दिया गया है, इसमें LTE बेस्ड ई सिम कनेक्टिविटी और स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ पेयरिंग के साथ इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है, और इसके अलावा स्पीक में 6 लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है।

और कंपनी ने इस मोटर साइकिल को दो बहुत ही सुंदर कलर ऑप्शन में भी पेश किया है । जिसमें येलो ब्लैक और व्हाइट रेड का अच्छा कांबिनेशन मिलता है, और अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ही तरह कंपनी इस बाइक की डिलीवरी भी अगले साल की पहली तिमाही में शुरू कर देगी या शुरू करेगी।

 

Leave a Comment