Honest Suchna

xiaomi 15 और xiaomi 15 altra 11 मार्च को होगा लॉन्च। देखिए कैमरा स्पेसिफिकेशन और प्राइस

xiaomi 15 और xiaomi 15 altra की भारतीय बाजार में लॉन्च डेट की पुष्टि हो गई है। ये दोनों फोन 11 मार्च 2025 को भारत में दस्तक देंगे, xiaomi 15 सीरीज एडवांस्ड कमरा और शानदार प्रीमियम के साथ आता है। देखिए xiaomi 15 और xiaomi altra फोन में मिलने वाले अन्य फीचर

xiaomi ने अपने दो धांसू स्मार्टफोन xiaomi 15 और xiaomi 15 altra को ग्लोबल मार्केट में लॉच कर दिया गया है। xiaomi 15 altra फोन snapdragon 8 Elite चिप से लैस है । यह स्मार्टफोन भारत में 16GB +512GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ सिल्वर कलर में उपलब्ध है। xiaomi 15 काले, सफेद और हरे रंगों में भारत में उपलब्ध होगा है। जिसमें 12 GB+512GB वर्जन उपलब्ध रहेंगे। ये दोनों फोन निश्चित रूप से Amazon.in, mi.com और ऑफलाइन दुकानों के जरिए बेचे जाएंगे। यह फोन चीन में 18 फरवरी को लॉन्च हो चुका है।

xiaomi 15 स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 15 फोन के ग्लोबल मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.36-इंच 8T LTPO AMOLED स्क्रीन है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5,240mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चीन का वेरिएंट एंड्रॉयड 15-आधारित हाइपरओएस 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है

Xiaomi 15 price

इस फोन की कीमत मात्र 74165 रुपए से शानदार शुरुआत होती है।

 

xiaomi 15 altra स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 15 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73-इंच WQHD+ क्वाड कर्व्ड LTPO AMOLED स्क्रीन है। फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.1 इन-बिल्ट स्टोरेज है। अल्ट्रा मॉडल के ग्लोबल वैरिएंट में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा मॉड्यूल में 1-इंच टाइप LYT-900 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX858 टेलीफोटो कैमरा और 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200-मेगापिक्सल का ISOCELL HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Xiaomi 15 altra price

Xiaomi 15 altra की कीमत 1,36,100 है

 

 

 

 

Exit mobile version