Sky Force Hindi Movie, Sky Force movie reviews:स्काई फोर्स हिन्दी मूवी है। जिसमें अक्षय कुमार काफी शानदार और किफायती लुक में दिखे।

Sky Force’ की स्टोरी हमारे भारत के इतिहास से जुड़े एक बहुत ही जाबाज सिपाही के बारे में है, वह सिपाही जिसने सिर्फ अपने पूरे वतन के लिए अपनी जान दाव पर लगा दिया था। और इसके साथ ही साथ अपने सभी साथियों भी बहुत ही बहादुरी से बचाया. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टार इस फिल्म को आप लोग देखने से पहले देखिए हमारा रिव्यू.

sky force movie

इस गणतंत्र दिवस के मौके पर हर देश भक्त के मन में देशभक्ति की भावना होती है. और खास तौर पर इसी को बढ़ते हुए देख कर हर साल की तरह बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स और डायरेक्टर, भारतीय सैनिकों के जज्बे और हिंदुस्तानी जवानों के बलिदान की कहानी को बहुत ही प्यार से लेकर आते है। देशभक्ति की फिल्मों की बात हो रही है, तो आप लोग जानते ही है कि हमारे बीच पहला नाम अक्षय कुमार जी का ही आता है जो कि हर हिन्दुस्तानी को पता है। और फिर हमारे बीच काफी वक्त के फिर एक बार आ रही है. हमारे बीच अक्षय कुमार जी अपनी देशभक्ति की फिल्मों के साथ काफी तेजी से सिनेमाघरों में लौट आए है. और यह फिल्म है sky force,

आईए जानते है क्या है,इस फिल्म की कहानी?

sky force की कहानी हमारे भारत के जुड़े एक बहुत ही जाबाज सिपाही के बारे में है, जिसने न केवल अपनी जिंदगी वतन के लिए दाव पर लगाई थी बल्कि अपने साथियों को भी बचाया. और तो और यह भी कहा जाता है कि एयर फोर्स के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले फाइटर जेट्स में भी बड़े बदलाव करवाए. और यह कहानी है स्क्वाड्रन लीडर टी के विजय ( वीर पहाड़िया)जी जो कि हमारे इंडियन फोर्स के बहुत ही जवान और जोश से भरा पायलट है। और वीर विजय नियमों से चलने में काफी जय विश्वास भी नहीं करता क्यू कि उसके अंदर कुछ न कुछ करने और कुछ नया सीखने और अपने देश का तिरंगा ऊंचा करने की ललक रखता था।

उनका साथ देने वाले।

इसमें उनका साथ देते है विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा अक्षय कुमार कमांडर के आहूजा के लिए उनके साथ विजय उनके छोटे भाई के जैसा है। हमारे वीर बहादुर विजय के साथ आहूजा जी की बहुत ही अच्छी दोस्ती है, और साथ ही साथ विजय जी की पत्नी गीता ( सारा अली खान) को आहूजा ने वादा किया था कि वह विजय का हमेशा और बहुत अच्छे से ख्याल रखेंगे और उसे कुछ भी नहीं होने देंगे. सन् 1965 में हमारे भारत और पाकिस्तान के बीच में मुठभेड़ के चलते भारत की तरफ से मिशन sky force को अंजाम दिया गया था। इस मिशन में विजय के साथ कुछ ऐसा होता है कि जिसमें हमारे इतिहास को ही बदल दिया।

 

हमारे बीच इस असली कहानी के हीरो को सलाम है।

Sky Force की कहानी भारत के वीर बहादुर स्क्वाड्रन लीडर रहे अज्जमबा बोप्पैया देवैया MCV एक असली कहानी पर आधारित है। देवैया जी ने अपनी जान को खतरे में डाल कर सन् 1965 में पाकिस्तान एयर फोर्स से काफी जोरदार की टक्कर ली थी। और देवैया जी के गायब होने के बाद उनके विंग कमांडर रहे ओ पी तनेजा ने उनको ढूंढना प्रारंभ किया और अपने जज्बे के लिए सम्मान दिलाने में उन्होंने भी अपनी जिंदगी दाव पर लगा दी थी। और इसके साथ ही असल जिंदगी के हीरो को Sky Force के मेकर्स और एक्टर्स ने सलाम करने की कोशिश की है। अमर कौशिक दिनेश विजान मैडाक्स ने जियो स्टूडियो की ज्योति जी और दस पांडे के साथ मिलकर यह स्काई फोर्स फिल्म को बनाया है।

शानदार परफॉर्मेंस और डायरेक्शन|

Sky Force Movie में अक्षय कुमार जी को में एयर फोर्स के जवान के रोल में देखा गया है।जो कि एक्टर अलग अलग फिल्मों में आर्मी के जवानो का रोल भी करते है और निभा भी चुके है, लेकिन फिर भी उन्हें Sky Force Movie में देखना बहुत ज्यादा रिफ्रेशिंग एक्सपीरियंस था, उन्होंने अपने आहूजा जी का किरदार भी बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है। वीर पहाड़िया से इस फिल्म से एक अपना एक्टिंग डेब्यू भी किया है। वो अपने इस छोटे से रोल में भी काफी ठीक थे,सारा अली खान के साथ उनकी केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी रही है। और इसके अलावा निमरत कौर और शारद केलकर वरुण मोहित चौहान और अन्य समेत एक्टर्स ने भी रोल्स को भी बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है।

Sky Force की इस शानदार फिल्म का स्क्रीनप्ले भी बहुत अच्छा है. इसमें आप को तरह तरह की लड़ाईयां भी देखने को मिलती है जैसे कि फाइट जेट्स के बीच जो कि आप की दिल की धडकनों को बहुत ही तेज करती है और आप को अपने सीट से भी बहुत ही अच्छी तरीके से चिपकाए भी रखती है। तो वहीं जो कि इमोशनल से काफी ज्यादा भरपूर है हालांकि बीच बीच में ये बोरिंग होती और बहुत सी चीजें आपको बहुत ज्यादा तरीके से महसूस नहीं होनी चाहिए, डायरेक्टर अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने इस Sky Force फिल्म को बहुत सुंदर और सिंपल तरीके से बनाया है। इसमें बहुत सारे ओवर टॉप डायलॉगबाजी भी नहीं है, हालांकि हवा बजी में दिखाई गया सीन और एक्शन बहुत ही ड्रामेटिक है, जो कि फिल्मों के फेवर पे भी काम करता है।

और बता दे कि इसका म्यूजिक भी बहुत ही ल जवाब है। जो कि कई सीन्स को फिल्मों के बैंकग्राउंड म्यूजिक को बहुत ही बेहतर बनाता है और बी पार्क की आवाज में और विशाल मिश्रा की आवाज में क्या मेरे भी याद आती है। ये दोनों सॉन्ग आपके दिल को बहुत ही गहराई के साथ छूते और आप की आंख भी नम करते है।

स्काई फोर्स फिल्म की कुछ खास जानकारी?

Category Details
Directed by Sandeep Kewlani, Abhishek Anil Kapur
Written by Sandeep Kewlani, Aamil Keeyan Khan, Carl Austin, Niren Bhatt
Produced by Jyoti Deshpande, Amar Kaushik, Bhaumik Gondaliya, Dinesh Vijan
Starring Akshay Kumar, Veer Pahariya, Sara Ali Khan, Nimrat Kaur
Cinematography Santhana Krishnan Ravichandran
Edited by A. Sreekar Prasad
Music by Songs: Tanishk Bagchi, Score: Justin Varghese
Production companies Jio Studios, Maddock Films, Leo Films UK Production
Distributed by PVR Inox Pictures
Release date 24 January 2025
Running time 125 minutes
Country India
Language Hindi
Budget ₹160 crore
Box office ₹92.88 crore

Leave a Comment