Yamaha FZ S Fi Hybrid मार्केट में धूम मचाने आ गई इंडिया यामाहा मोटर ने अभी हाल ही में अपनी मोस्ट पावर फुल बाइक FZ S Fi का बहुत ही सुंदर अपडेटेड हाइब्रिड वर्जन लॉन्च कर दिया है। और कंपनी का यह भी कहना है कि ये भारत में पहली हाइब्रिड बाइक है।
और यामाहा ने इसे सिंगल वेरिएंट में पेश किया है, और इसकी कीमत 1,44,800 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। और यह स्टैंडर्ड FZ S Fi पर बेस्ड है, और जिसकी कीमत हाइब्रिड वर्जन से लगभग 10,000 रुपए कम है।
और यह मोटर साइकिल भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 और सुजुकी गिक्सर,होंडा SP 160 और बजाज पल्सर N 150 जैसी अन्य बहुत सारी 150cc बाइक्स को भरी टक्कर देगी।
Yamaha FZ S Fi Hybrid कितना देगी माइलेज
यामाहा की यह न्यू बाइक 50-55kmlp का अच्छा माइलेज देगी और इस बाइक में सबसे खास तो इसका इंटीग्रेटेड स्टार जनरेटर है, जो कि भारत में पहली बार किसी में इस्तमाल किया गया है। और तो और यामाहा ने पहले इस शानदार तकनीकी को अपने RoyZr और फ़सीनो हाइब्रिड स्कूटर में भी किया था।
और इसमें ISG एक स्मार्ट मोटर जनरेटर SMG के साथ काम करता है। जो कि बैटरी को चार्ज करता है, और एक अच्छी स्पीड के लिए टार्क को बूस्ट भी करता है। यह स्टॉप एंड गो ट्रैफिक कंडीशन और ओवरटेकिंग में बहुत ही खास उपयोगी है।
और यह सिस्टम इंजन को बहुत ही कम आवाज में स्टार्ट करता है, और इसके माइलेज में भी अच्छा सुधार करता है। बाइक का स्टैंडर्ड मॉडल में रियल वर्ल्ड कंडीशन के साथ 40- 45kmpl तक का अच्छा माइलेज मिलता है।
अगर मीडिया रिपोर्ट की बात माने तो यह बाइक 50- 55kmpl का माइलेज दे सकती है। और RayZr और फ़सीनो के हाइब्रिड मॉडल जो कि 71kmpl तक का माइलेज देते है। हालांकि अभी कंपनी ने इसके माइलेज के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
Yamaha FZ S Fi Hybrid की परफॉर्मेंस
149cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन FZ S Fi Hybrid में परफोर्मेंस के लिए इसमें 149cc का चार स्ट्रोक और 2 वाल्व सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन इसमें दिया गया है। जो कि यामाहा के स्मार्ट मोटर जनरेटर SMG और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम में (sss) काफी अच्छी तरह से लैस है।
यह इंजन 7250rpm पर 12.4hp की पावर और तो और 5500rpm पर 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। और इसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ बढ़ी हुई पावर और टॉर्क के आंकड़े अभी तक के कंपनी ने शेयर नहीं किए है।
ट्रांसमिशन के लिए इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन को E20 फ्यूल के लिए और इसके नए OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक इसको अपडेटेड किया गया है।
Yamaha FZ S Fi Hybrid डिजाइन और इसके दो कलर ऑप्शन और बेहतरीन लुक
FZ S Fi हाइब्रिड का बेहद सुंदर डिजाइन अपने स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ तरह के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए है। आप इसके फुले टैंक कवर में अब शार्प एज दिया गए है। और फ्रंट टर्न सिग्नल को फ्यूल टैंक कवर एक्सटेंशन में एयर इनटेक एरिया के पास लगाया गया है। और बाइक बिलकुल पहले की तरह ही मस्कुलर लुक नजर में आ रही है। Yamaha FZ S Fi Hybrid के दो कलर ऑप्शन भी दिए है, जो रेसिंग ब्लू और सियान मेटैलिक ग्रे में उपलब्ध है।
Yamaha FZ-S Fi Hybrid सिंगल चैनल ABS और फ्रंट डिस्क ब्रेक
इसके साथ कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 27 स्टेप एडजस्टेबल टेलिस्कोपीक फोकस और इसके रियर में मोनोशॉक ऑब्जर्व भी दिए गए है। वहीं इसमें ब्रेकिंग के लिए सिंगल चैनल ABS के साथ ही साथ इसके फ्रंट में 282mm और रियर में 220mm के डिस्क ब्रेक भी शामिल किए गए है। इसमें दोनों तरफ 17- इंच का ऑयल व्हील है, और साथ ही इसमें 100 सेक्शन फ्रंट और 140 सेक्शन रियर टायर है। जो कि दोनों ट्यूबलेस है, और बाइक की शीट की ऊंचाई 790mm ग्राउंड क्लियरेस 165mm, और 13 लीटर फ्यूल टैंक और 138 केजी का कर्ब वेट है।
Yamaha FZ S Fi Hybrid इसके फीचर्स और कुछ जानकारी
FZ S Fi हाइब्रिड me 4.2 इंच का फुल कलर TFT इंस्ट्रुमेंट कलस्टर दिया गया है। और इस डिस्प्ले में Y कनेक्ट एप के जरिए हम ब्लूटूथ स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है। एप में गूगल मैप से जुड़ा टर्न बाय और टर्न नेविगेशन कॉल और SMS अलर्ट जैसे तमाम फीचर्स शामिल है। इसके अलावा बाइक में LED लाइटिंग साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे तमाम फीचर्स भी मिलते हैं।